विहिप के शिविर में तैयार अयोध्या राम मंदिर का मॉडल, देखने उमड़ी भक्तों की भीड़

रिपोर्ट- सैय्यद आकिब रजा

प्रयागराज। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश की निगाहें 29 जनवरी के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं।

राम मंदिर का मॉडल

पूरे देश को इंतजार है कि आखिर सुप्रीम कोर्ट का रुख राम मंदिर निर्माण पर क्या होगा इसी कड़ी में कुंभ मेला क्षेत्र में वीएचपी कार्यालय के बगल एक भव्य राम मंदिर का मॉडल बनाया गया है।

जो इन दिनों श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। प्रस्तावित राम मंदिर के मॉडल को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्राद्धालुओं का कहना है कि जिस तरह इस मॉडल को सजाया गया है इसी तरह ही राम मंदिर का निर्माण होगा। विश्व हिंदू परिषद भी 29 जनवरी के फैसले पर अपनी निगाहें जमाए हुए है।

कुम्भ के अनोखे रंगः सात समुंदर पार से आए विदेशी श्राद्धालु बना रहे भव्य शिवलिंग

साथ ही वीएचपी नेताओं का कहना है कि 31 जनवरी को शुरू हो रही धर्म संसद में राम मंदिर निर्माण को लेकर आगे की रणनीति तय होगी।

LIVE TV