विश्व धरोहर फूलो की घाटी नेशनल पार्क की सुरक्षा हुई तेज, बढ़ाई गई चौकसी

REPOTER – PUSHKAR NEGI

चम़ोली।  विश्व धरोहर फूलो की घाटी नेशनल पार्क की जेव विविधता और दुर्लभ  वन्यजीवन की सुरक्षा के लिए पार्क प्रशासन इन दिनों दिन रात्रि गश्त कर लगातार चौकसी बढ़ाये हुए है,पार्क छेत्र में फिल्हाल मार्ग हिमखंडों और बर्फ बारी के चलते गश्त करना पार्क कर्मियों को  काफी जोखिम भरा हो रहा है।

विश्व धरोहर फूलो की घाटी

फिर भी पार्क कर्मी लम्बी दूरी की पेट्रोलिंग के साथ वन्यजीव तस्करों पर भी  पेनी नजर रख रहा है, फूलो की घाटी छेत्र में गश्त के दौरान वन कर्मियों को हिम तेंदुआ की उपस्थिती होने के संकेत मिले हैं। वही इसको लेकर  जहाँ विभागीय कर्मचारी उत्साहित हैं बता दें कि चार साल पूर्व यहां हिम तेंदुआ दिखा था।

उसके बाद अब फिर हिम तेंदुआ होने की बात कही जा रही है।हालांकि वन विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि यह मात्र अभी चिह्न के निशान  हैं, वास्तविकता बर्फ पिघलने के बाद क्षेत्र में लगाए गए ट्रैप कैमरों को देखने के बाद ही पता चल पाएगी। इन दिनों फूलों की घाटी रेंज के वन कर्मी घाटी में गश्त कर रहे हैं। गश्ती दल को बर्फ में कुछ पदचिह्न मिले हैं, जिन्हें हिम तेंदुए के चिह्न माना जा रहा है।

 

LIVE TV