विश्व एथलेटिक्स: व्याडे वान निएकेर्क ने खिताब कायम रखा

व्याडे वान निएकेर्कलंदन। दक्षिण अफ्रीका के व्याडे वान निएकेर्क ने आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा में अपना खिताब कायम रखा है। मंगलवार रात को ओलम्पिक स्टेडियम में हुई इस स्पर्धा में निएकेर्क 43.98 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक अपने पास ही रखने में कामयाब रहे।

इससे पहले, 2015 में खेली गई विश्व एथलेटिक्स में भी निएकेर्क ने ही स्वर्ण पदक जीता था। तब उन्होंने 43.48 सेकेंड का स्मय निकाला था। इस स्पर्धा का विश्व रिकार्ड भी निएकेर्क के नाम ही है, जो उन्होंने पिछले साल हुए रियो ओलम्पिक में अपने नाम किया था। ओलम्पिक में उन्होंने 43.03 सेकेंड का समय निकाला था और स्वर्ण जीता था।

दूसरे स्थान पर बहामास के स्टीव गार्डिनर रहे। उन्होंने 44.41 सेकेंड का समय निकालते हुए रजत पदक अपने नाम किया। कांस्य पदक कतर के अबदालेह हारौन के नाम रहा। उन्होंने 44.48 सेकेंड का समय निकाला।

अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) की वेबसाइट ने निएकेर्क के हवाले से लिखा है, ‘एक बार फिर स्वर्ण पदक जीतना मेरे लिए शानदार है। मेरे लिए यह आशीर्वाद है। मुझे उम्मीद है कि लोगों ने इसका लुत्फ उठाया होगा।’

LIVE TV