विश्व एथलेटिक्स: पदक का रंग बदलने में सफल रहीं किपयेगोन

किपयेगोनलंदन। आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स के पिछले संस्करण में रजत पदक जीतने वाली केन्या की दिग्गज धावक फेथ चेपगेटिक किपयेगोन इस साल यहां जारी इस चैम्पियनशिप में अपने पदक का रंग बदलने में सफल रही हैं। उन्होंने महिलाओं की 1500 मीटर स्पर्धा में सोमवार को पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

किपयेगोन ने 4:02.59 मिनट का समय निकालते हुए सोने का तमगा हासिल किया। अमेरिका की जेनिफर सिम्पसन को रजत पदक मिला। उन्होंने 4.02.76 मिनटा का समय निकालते हुए रजत पदक जीता।

इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका की कैस्टर सेमेन्या 4: 02.90 मिनट का समय निकालते हुए तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं।

अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) की वेबसाइट ने किपयेगोन के हवाले से लिखा, “मैं इस जीत के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। लंदन में यह रेस शानदार थी। यह अच्छी प्रतिस्पर्धा थी और जो सर्वश्रेष्ठ रहा उसे जीतना था।”

गुजरात : राज्यसभा के लिए मतदान हुआ पूरा, शाम 4 बजे से शुरू होगी मतगणना

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे हेराथ

LIVE TV