नए साल में श्री गणेश की इन विशेष मंत्रों से करें जाप, पाएं हर प्रकार की सिद्धि

हिन्दू धर्म में श्री गणेश की विशेष मंत्रों से पूजा अत्यंत फलदायी मानी गई है। विघ्न और संकटों से बचाकर जीवन के हर सपने व इच्छाओं को पूरा करने वाली मानी गई है। जानिए, नए साल में या प्रति दिन कैसे और किन विशेष मंत्रों से श्री गणेश की पूजा करें-

नए साल में श्री गणेश की इन विशेष मंत्रों से करें जाप, पाएं हर प्रकार की सिद्धि

– सुबह सूर्योदय से पहले जागें और स्नान करें।

– घर या देवालय में पीले वस्त्र पहन श्री गणेश की पूजा सिंदूर, दूर्वा, गंध, अक्षत, अबीर, गुलाल, सुंगधित फूल, जनेऊ, सुपारी, पान, मौसमी फल व भोग में लड्डू अर्पित करें।

– पूजा के बाद पीले आसन पर बैठ नीचे लिखे अचूक श्री गणेश मंत्र से पूजन संपन्न करें।

गणेश गायत्री मंत्र –

सरकार ने कसा शिकंजा, मजदूरी के इन नए नियमों को जो तोड़ेगा उसकी खैर नहीं

एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।

महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।

गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।

LIVE TV