
रिपोर्ट – भुपेन्द्र बरमण्डलिया
बेरोज़गारी और भविष्य को लेकर कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगा चुके नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को अब भगवान का सहारा है। मांगों को लेकर परेशान नर्सिंग के विद्यार्थियों ने आज सांई के दरबार पहुंचकर अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौपा। यह तस्वीर उस समय सामने आई जब सूबे केस्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य महकमेमें रोज़गार और सुविधाओं के बेहतर कियेजाने का दावा कर रहे थे।
समस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन के दरवाज़े पर दस्तक दे चुके नर्सिंग काॅलेज के विद्यार्थियों को अब भगवान की चैखट का भरोसा है। अपनी मांगों को लेकर नर्सिंग के विद्यार्थियों ने स्थानीय सांई मंदिर पहुंचकर सांईबाबा की प्रतिमा को ज्ञापन सौपा। विद्यार्थियों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगा चुके है, लेकिन जिम्मेदारों की ओर से कोई कार्रवाई नही की गई लिहाजा वे भगवान की शरण में पहुंचे है।
अपना सिर्फ 10 मिनट निकल कर डेंगू जैसी बीमारी से लड़ने निकली दिल्ली , सीएम ने दी साफ – सफाई की नसीहत
नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा मांगों को लेकर भगवान को ज्ञापन सौपने के तस्वीर उस समय सामने आई जब झाबुआ में स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य महकमें में नियुक्ति और बेहतर व्यवस्था का दावा कर रहे थे। मामले को लेकर सवाल पुछे जाने पर मंत्री ने अव्यवस्था का ठिकरा पिछली सरकार पर फोड़ते हुए जल्द बेहतर अवसर के साथ व्यवस्था दुरूस्त करने का दावा किया।