सिर्फ क्रिकेट नहीं, यहां भी टॉप हैं विराट कोहली

विराट कोहली मुंबई। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने नई उपलब्धि हासिल की है। स्पोर्ट्स प्रो मैगजीन के सर्वे के मुताबिक, विराट कोहली सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि ब्रांड वैल्यू में भी टॉप पर हैं।

विराट कोहली का जलवा

इस मामले में विराट दुनिया के तीसरे सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी और नंबर वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच भी उनसे पीछे हैं।

इस लिस्ट में कई और नामी खिलाड़ी भी विराट कोहली से बहुत पीछे हैं। इनमें गोल्फर जॉर्डर स्पिथ, धावक उसेन बोल्ट जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस लिस्ट में जोकोविच को 23वीं, मेसी को 27वीं और बोल्ट को 31वीं रैंक मिली है।

सर्वे के मुताबिक एक और भारतीय खिलाड़ी इस लिस्ट के टॉप 50 में है। यह कोई और नहीं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा हैं।

स्पोर्ट्स प्रो के मुताबिक यह आंकड़े तीन साल के सर्वे के बाद सामने आए हैं। इस सर्वे में खिलाडि़यों की मार्केट वैल्यू, उम्र, होम मार्केट जैसे मानक शामिल हैं।

लिस्ट में दो साल पहले फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन शीर्ष पर थे। ब्राजीली फुटबॉल स्टार नेमार आठवें स्थान पर हैं। 2012 और 2013 में नेमार पहले स्थान पर थे।

वहीं ओलंपिक विजेता उसने बोल्ट 2011 में पहले नंबर पर थे। एनबीए स्टार लेब्रॉन जेम्स को 2010 में पहला स्थान दिया गया था।

इन खिलाडि़यों की सबसे ज्यादा है ब्राण्‍ड वैल्यू

किसी पर्सनालिटी की ब्राण्‍ड वैल्यू उनकी कमाई और बाजार में उन पर लगे पैसों के आधार पर आंकी जाती है। इस मामले में कोहली सबसे आगे हैं। उनकी कमाई 46 मिलियन डॉलर है।

कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। धोनी आईपीएल और बीसीसीआई से कुल 5.7 मिलियन डॉलर कमाते है, तो विज्ञापन जगत से 23 मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं। एक मिनट में उनकी कमाई 3638.30 रुपये है।

इसके बाद वेस्टइंडीज के क्रिकेटर गेल का नाम आता है। गेल टी 20 क्रिकेट के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटर हैं। गेल विश्व की कई लीग से 4.5 मिलियन डॉलर कमाते हैं, तो ऐड जगत से गेल हर साल 3 मिलियन डॉलर की कमाई करते है।

पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शहीद अफरीदी पीसीबी और टी ट्वेंटी लीग से 2.3 मिलियन डॉलर कमाते हैं  तो ऐड जगत से अफरिदी 4 मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं।

वीरेंद्र सहवाग भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उनकी कमाई पर कोई असर नहीं पडा है। वीरू आईपीएल से 1.8 मिलियन डॉलर कमाते है, तो ऐड जगत से 4 मिलियन डॉलर की कमाई सहवाग करते है।

आस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन विश्व के अन्य लीग से 3.5 मिलियन डॉलर कमाते हैं। ऐड जगत से उन्हें दो मिलियन मिलीयन डॉलर मिलता है।

दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स आईपीएल और दक्षिण अफ्रीकाई बोर्ड से 3.5 मिलियन डॉलर और विज्ञापन की दुनिया से 2 मिलियन डॉलर कमाते हैं।

गौतम गंभीर की मार्केट वैल्यू भी कम नहीं है। आईपीएल से गंभीर एक मिलियन डॉलर कमाते हैं तो ऐड जगत से गंभीर 4 मिलियन डॉलर की कमाई करते है।

युवराज सिंह का बल्ला भले न चले लेकिन उनकी मार्केट वैल्यू बरकरार है। उनकी एक साल की कमाई 3.8 मिलियन डॉलर है, और वे आईपीएल से 1.8 मिलियन डॉलर तो ऐड से 2 मिलियन डॉलर कमाते हैं।

इस मामले में सबसे पीछे आस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क हैं। क्लार्क क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वे अब टी ट्वेंटी में वापसी करना चाहते हैं। उनकी एक साल की कमाई 2.9 मिलियन डॉलर है।

 

LIVE TV