विराट कोहली लगातार छोड़ रहे कैच, इस खिलाड़ी ने कारण बताते हुए किया खुलासा

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वन-डे सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुछ अर्धशतक लगाए। लेकिन बल्लेबाजी से हटकर यदि हम कोहली की फील्डिंग पर बात करें तो उन्होंने इस मामले में कुछ खास नहीं किया। बता दें कि कोहली ना ही सिर्फ दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं बल्कि उनका नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिल्डर्स में भी लिया जाता है। लेकिन कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वन-डे मौचों के दैरान कई अहम व आसान कैच छोड़ दिए।

बता दें कि बीते रविवार को सिडनी में चल रहे मौच के दौरान कोहली ने मैथ्यू वेड (Matthew Wade) के कैच को पकड़ने में विफल रहे जिसे काफी आसान माना जा रहा था। लेकिन कोहली की किस्मत ने उनका साथ दिया और मैथ्यू वेड उसी गेंद पर रन आउट हो गए। कोहली के इस कैच छूटने का कारण भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा (Ajay Jadeja ) ने बताया है।

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा

अजय जडेजा ने एक स्पोर्ट्स चानल पर कोहली से आसान कैच छीट जाने का कारण बताते हुए कहा कि, “विराट कोहली को पिछले कुछ वर्षों में हमने कुछ असाधारण कैच पकड़ते हुए देखा हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब उनके पास सोचने का समय होता है, तो मुझे लगता है कि कभी-कभी चीजें डाउनहिल हो जाती हैं। पिछले मैच में उनके पास पर्याप्त समय था और इसका फिटनेस से कोई लेना-देना नहीं था। मुझे लगता है कि वह उस समय इंतज़ार करता रह थे कि कब हाथ उनके और उस गेंद के बीच में आ जाए।”

अजय जडेजा ने कोहली को ऑफ बैलेंस्ड बताते हुए कहा कि, “मुझे लगता है कि आज उसके पास समय था लेकिन जब वे कैच पकड़ने वाला थे तो ऑफ बैलेंस्ड थे. जब आप कैच छोड़ना शुरू करते हैं, यहां तक कि इन आसान कैच को भी, तब गेंद आपकी ओर आती हुई बम की तरह दिखाई देती है। साथ ही कोहली को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि, कोहली के लिए यह जरूरी है कि वे ध्यान केंद्रित रखें अन्यथा ये आसान कैच बहुत मुश्किल दिखेंगे।”

LIVE TV