
नई दिल्ली। केन विलियमसन ने विराट कोहली के प्रदर्शन की तारीफ की है। उनका कहना है कि वे उनसे बहुत कुछ सीखते हैं। उनके अनुसार उन्हें वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक आंका जाता है। आईसीसी टेस्ट रैकिंग में विश्व में तीसरे नंबर पर काबिज विलियमसन ने आज यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘विराट महान खिलाड़ी है और तीनों प्रारुपों में गेंदबाजों पर दबदबा बनाये रखने की उनकी योग्यता उन्हें विशेष बनाती है। निश्चित रुप से मैं उनसे प्रेरित हूं।
मुझे उन्हें खेलते हुए देखना पसंद है और उन जैसे खिलाडी से काफी कुछ सीखता हूं। ” वर्तमान समय में विलियमसन और कोहली के अलावा जो रुट और स्टीव स्मिथ विश्व क्रिकेट के चार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि सभी के अपने अपने मजबूत पक्ष हैं। अब तक 51 से अधिक के औसत और 14 शतकों की मदद से 4393 रन बनाने वाले 26 वर्षीय विलियमसन ने कहा, ‘‘स्मिथ और रुट भी हम सभी अलग अलग तरह के खिलाड़ी हैं और हमारे अपने मजबूत पक्ष हैं।
यह भी पढ़ें: पीसीबी देना चाहती है अफरीदी को सम्मानजनक विदाई
अपनी रणनीति पर कायम रहने की कोशिश करना इस खेल का खूबसूरत पक्ष है। हर कोई अपनी तरह से खेलता है और सफलता पाता है। विलियमसन ने कहा कि उन्हें कप्तानी और बल्लेबाजी के बीच संतुलन बनाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चुनौती का आनंद ले रहा हूं। हमारे पास बहुत अच्छे खिलाड़ी है और हम सभी अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं।
हमें सुधार जारी रखने होंगे और कप्तान के रुप में इस पर मेरा ध्यान केंद्रित है। जब मेरे पर कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं होती तब बल्लेबाज के रुप में मेरा काम अपनी भूमिका निभाना होता है। यह थोड़ा भिन्न है।
कीवी कप्तान ने कहा, ‘‘आईपीएल शानदार है तथा हमारे कई खिलाडी इसमें खेलते हैं। मैं भी आईपीएल का हिस्सा हूं। निसंदेह इन अनुभवों से मदद मिलती है। अभी ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर है लेकिन हम तैयारियों को लेकर आईपीएल के अनुभव से थोड़ा मदद ले सकते हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि पिछले कुछ वर्षों की तुलना में पिचें भिन्न है। इसलिए खिलाड़ियों को ध्यान देगा होगा।