विमान हादसे में जालौन का लाल हुआ शहीद, आखिरी बार लॉकडाउन के पहले आया था घर

ग्वालियर में वायुसेना के जहाज मिग-21 के हादसे में जालौन का लाल शहीद हो गया है। शहीद कैप्टन आशीष गुप्ता की चचेरी बहन ने बताया कि अज्जू भइया हमेशा ही कुछ कर गुजरने को तैयार रहते थे। स्वभाव से वह काफी रिजर्व थे। इसी के साथ कम बोलते थे। हालांकि जब वह एयरफोर्स के रोमांच और देश प्रेम की बातें करते थे तो सभी बहनों को भी एयरफोर्स की तैयारी के लिए प्रेरित करते थे।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आशीष गुप्ता का फोन अक्सर पांचों बहनों में से किसी न किसी के पास आया करता था। सर्विस की व्यस्तता के चलते बातें ज्यादा लंबी तो नहीं होती थी लेकिन मां-पापा से बात होने के बाद हाल चाल पूछकर फिर से फोन करने की बात वह कहते थे। आखिरी बार आशीष लॉकडाउन से पहले दोस्त की शादी में उरई आए थे। आशीष के साथी कहते हैं कि उनका आना-जाना काफी कम रहता था लेकिन जब भी वह 3-4 दिनों के लिए आते थे तो सबसे मिलते जरूर थे।

LIVE TV