विपक्ष की तरफदारी पर भड़की ममता, कहा- पार्टी छोड़ के जा सकते हैं ऐसे नेता, लाखों और मिल जाएंगे

पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे चुनावी बादल बनते जा रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक दल गर्जते जा रहा हैं। इसी बीच सत्तारूढ़ विपक्ष पर तीर छोड़ रही है तो विपक्ष भी अपने बचाव में हमला बोल रहे हैं। ऐसे में विपक्षियों में तलवार चलाने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) खुद की पार्टी के नेताओं को चेतावनी देने में लगी हुई हैं। बता दें कि ममता की पार्टी में मौजूद कुछ नेता पार्टी के खिलाफ गतिविधिया कर रहे हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए दीदी यानी ममता ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल समस्त नेताओं को खुले शब्दों में पार्टी छोड़ने के लिए कह दिया है। ममता की पार्टी में शामिल कुछ मंत्री व नेता भाजपा से हाथ मिला बैठे हैं जिसको लेकर पश्चिम बंगाल में सियासत काफी तेज होती जा रही है।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते दिन यानी शुक्रवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों को मद्देनजर रखते हुए कहा कि विपक्ष के संपर्क में रहने वाले तृणमूल नेता पार्टी छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं। हालांकि ममता ने यह बयान देते हुए किसी नेता व मंत्री का नाम नहीं लिया लेकिन इस बयान से ममता अपनी पार्टी के सभी नेता व मंत्रियों को सावधान कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक ममता ने इस बयान से मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले असंतुष्ट नेता शुभेंदु अधिकारी और पार्टी के खिलाफ बोलने वाले कुछ अन्य विधायकों को निशाना बनाया है।

टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने गुपचुप जानकारी देते हुए बताया कि, पार्टी की बैठक के दौरान ममता ने कहा कि यदि उनकी पार्टी से कोई नेता चला भी जाता है तो वह उनके जैसे लाख नेता बना सकती हैं। साथ ही बताया कि उन्होंने (ममता) हाल ही में शुभेंदु अधिकारी के पिता व पुरबा मेदिनीपुर टीएमसी प्रमुख और कांथी से मौजूदा सांसद शिशिर अधिकारी के साथ भी बात की। साथ ही उनसे पार्टी विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने और पार्टी की जिला इकाई से विरोध खत्म करने की बात कही।

LIVE TV