विपक्षी दलों पर मायावती का हमला, बोलीं- ब्राह्मण सम्मेलन से उड़ी विरोधी दलों की नींद

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने दावा किया कि ‘ब्राह्मण सम्मेलन’ से विपक्षी दलों की नींद उड़ी हुई है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस सम्मेलन को रोकने के लिए विरोधी दल तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को ट्वीट कर विपक्षियों पर हमला बोला है।

Mayawati seeks to revive 'social engineering' formula to capture power in  Uttar Pradesh | Deccan Herald

मायावती ने कहा, मेरे निर्देशन में पार्टी महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र द्वारा यूपी में चल रही प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी, जो ब्राह्मण सम्मेलन के नाम से काफी चर्चा में है, के प्रति उत्साहपूर्ण भागीदारी यह प्रमाण है कि इनका बीएसपी पर सजग विश्वास है, जिसके लिए सभी का दिल से आभार।

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, अयोध्या से 23 जुलाई को श्रीरामलला के दर्शन से शुरू हुआ यह कारवाँ अम्बेडकरनगर व प्रयागराज जिलों से होता हुआ लगातार सफलतापूर्वक आगे बढ़ता जा रहा है, जिससे विरोधी पार्टियों की नीन्द उड़ी है व इसे रोकने के लिए अब ये पार्टियाँ किस्म-किस्म के हथकण्डे अपना रही हैं इनसे सावधान रहें।

LIVE TV