विनोद खन्ना की इस तस्वीर से लग जाएगा बिगड़ी तबियत का अंदाजा

विनोद खन्ना की तस्वीर सेमुंबई : मशहूर एक्टर विनोद खन्ना बीमारी के चलते उन्हें मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. गिरगांव के एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में उनका इलाज चल रहा है. उनकी एक फोटो वायरल हो रही है. विनोद खन्ना की तस्वीर से बिगड़ी तबियत का अंदाजा लग जाएगा, जिसमें वह कमजोर दिखाई दे रहे हैं. उनके शरीर में पानी की कमी हो गई है.

अस्पताल ने भी यह कंफर्म किया था कि विनोद के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है और उन्हें जल्द डिसचार्ज कर दिया जाएगा.

खबरों के मुताबिक, विनोद को ब्लैडर कैंसर है. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. विनोद के बेटे राहुल खन्ना ने कहा था कि अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

राहुल ने अस्पताल का शुक्रिया अदा किया और कहा था कि मैं डॉक्टर्स और अस्पताल के स्टाफ का बहुत आभारी हूं. उन्होंने डैड की देखभाल बहुत अच्छे से की.

विनोद अपने समय के बेहतरीन एक्टर हैं. उन्होंने ने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए हैं. विलेन से लेकर हीरो के पिता का रोल बखूबी निभाया है. विनोद ने राजनीति में भी किस्मत चमकाई है. फिलहाल वह पंजाब की गुरदासपुर सीट से बीजेपी के सांसद हैं.

विनोद ने ‘मेरे अपने’, ‘कुर्बानी’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रेशमा और शेरा’, ‘हाथ की सफाई’, ‘हेरा फेरी’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी कई शानदार फिल्में की हैं.

विनोद खन्ना की तस्वीर से

 

LIVE TV