विनेश फोगाट बनीं ओलंपिक 2020 में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय पहलवान

जापान की मौजूदा चैंपियन मायु मुकैदा से हार के बाद विनेश फोगाट ने हार नहीं मानी और फिर मैदान में उतरकर दिखा दिया सबको कि वे भारत की स्टार पहलवान है. उन्होंने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कमाल करते हुए ओलंपिक कोटा जीत लिया है. उन्होंने अपनी शुरुआत में दम दिखाया तो लेकिन फिर भी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में खिताब की दौड़ से बाहर हो गई. लेकिन अब उनको एक मौका और मिला है और वे रेपेचेज राउंड के तहत मेडल जीतने का मौका मिला और अब वह ओलंपिक 2020 में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय पहलवान बन गई हैं.

VINESH FOGAT

फोगाट ने रेसलिंग चैंपियनशिप में रेपेचेज के दूसरे मुकाबले में यूएसए की सारा एन को 8-2 हराकर ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया है और अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए के लिए उनका मुकाबला आज रात मारिया प्रेवोलाराकी से होगा। इससे पहले विनेश ने रेपेचेज के पहले मुकाबले में यूलिया खावलदजी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हरा दिया था। रेपचेज में विनेश शुरुआत से ही हावी दिख रही थीं.

LIVE TV