एक बार फिर अर्जुन के साथ काम करंगे विनीत रैना

विनीत रैनामुंबई| अभिनेता विनीत रैना आगामी टेलीविजन धारावाहिक ‘इश्क में मर जावां’ में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे।

यह भी पढ़ें:  फोर्ब्‍स की लिस्‍ट से गायब हुआ दीपिका का नाम, नहीं बचा पाईं साख

विनीत ने कहा, “मैंने मनाली में इस नए शो की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बार मैं एक बार फिर पुलिस अधिकारी के एक खास किरदार में नजर आऊंगा।”

यह भी पढ़ें:  8 सालों बाद ऐसा दिखता है 3 ईडियट्स का मिलीमीटर

इसका प्रसारण कलर्स चैनल पर होगा। इसमें अर्जुन बिजलानी और अलीशा पंवार जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

विनीत इससे पहले ‘परदेस में है मेरा दिल’, ‘पुनर्विवाह’, ‘उड़ान’ और ‘तुम्ही हो बंधू’, ‘तुम ही हो बंधु सखा तुम्ही’ में नजर आ चुके हैं।

LIVE TV