फोर्ब्‍स की लिस्‍ट से गायब हुआ दीपिका का नाम, नहीं बचा पाईं साख

फोर्ब्‍स मैग्‍जीनमुंबई। दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म पद्मावती की शूटिंग में व्‍यस्‍त है। इस साल एक भी फिल्‍म रिलीज न होने से दीपि‍का से उनकी साख छिन गई है। दीपिका को यह नुकसान काफी भारी पड़ गया है।

इस साल दीपिका की केवल एक ही फिल्‍म रिलीज हुई है वह भी हॉलीवुड फिल्‍म है। फिल्म ‘XxX:The Return of Xander Cage’ से भले ही दीपिका हॉलीवुड में डेब्‍यू किया है लेकिन उनका करियर ऊंचाइयों को छूने में नाकामयाब रहा है।

यह भी पढ़ें :  8 सालों बाद ऐसा दिखता है 3 ईडियट्स का मिलीमीटर

हाल ही में फोर्ब्‍स मैग्‍जीन ने एक लिस्‍ट जारी की है। इस लिस्‍ट में दुनिया की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली एक्‍ट्रेसेस के नाम शुमार हैं। दीपिका कोसों दूर तक इस लिस्ट का हिस्‍सा नहीं हैं। सिर्फ दीपिका ही नहीं एशियाई हिस्से की एक भी हीरोइन इस लिस्‍ट में शुमार नहीं है।

साल 2016 में फोर्ब्‍स मैग्‍जीन की इसी लिस्‍ट में टॉप 10 में थीं। जबकि इस बार दीपिका इस लिस्‍ट का हिस्‍स नहीं हैं।

इस बार हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एमा स्टोन दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। एमा ने छह बार ऑस्कर का खिताब अपने नाम किया है।

फोर्ब्स मैगजीन ने एमा को दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस घोषित किया है। एमा 28 साल की हैं और पिछले एक साल में 2.6 करोड़ डॉलर (166.4 करोड़ रुपए) कमाए हैं।

यह भी पढ़ें :  बादशाहो का ‘बिना रैप वाला रीमिक्‍स’ हुआ लॉन्‍च, रीक्रिएट हुआ 70 का दशक

एमा की फिल्म ला ला लैंड ने दुनियाभर में 445 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है। ला ला लैंड को ऑस्कर अवॉर्ड में 14 नॉमिनेशन मिले थे।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जेनिफर एनिस्टन हैं। उन्होंने पिछले एक साल में 2.55 करोड़ डॉलर कमाए हैं। वे अमेरिकन सिटकॉम फ्रेंड्स से लगातार रॉयल्टी पा रही हैं। ड्रामा फिल्म द यलो बर्ड में भी नजर आईं।

लिस्ट में जेनिफर लॉरेंस तीसरे नंबर पर आ गई हैं, जबकि पिछले दो सालों से वे टॉप पर बनी हुई थीं। लॉरेंस ने पिछले एक साल में 2.4 करोड़ डॉलर कमाए हैं। ये उस रकम से ठीक आधा है, जो उन्होंने 2016 में कमाई थी। 2016 में उन्होंने 4.6 करोड़ डॉलर कमाए थे।

LIVE TV