विधायक सुरेश राठौर ने याद दिलाए सुषमा स्वराज द्वारा किए गए काम, बोले- उत्तराखंड से उनका पुराना नाता
रिपोर्ट- संजय पुण्डीर
हरिद्वार। देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश शोक में डूबा है सुषमा स्वराज का उत्तराखंड राज्य से पुराना नाता रहा है और यही वजह है कि उत्तराखंड राज्य में भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक की लहर है मंत्री हो या विधायक या फिर आम कार्यकर्ता सभी दीदी के जाने से दुखी है।
ज्वालपुर विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है विधायक के अनुसार सुषमा स्वराज के निधन से देश को अपूर्ण क्षति हुई है वही सुरेश राठौर का कहना है कि सुषमा स्वराज उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद थी और यह हमारे लिए गौरव की बात है
ज्वालपुर विधानसभ सीट से भाजपा विधायक सुरेश राठौर का कहना है कि सुषमा स्वराज का निधन देश के लिए बड़ी क्षति है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ पूरा देश शोक में डूबा है सुषमा स्वराज का उत्तराखंड से पुराना नाता रहा है और वह यहां से राज्यसभा सांसद भी रही है यही नही संचार मंत्री रहते हुए सुषमा स्वराज ने आकाशवाणी केंद्र देरादून को दिया था और ऋषिकेश में बना एम्स अस्पताल भी सुषमा स्वराज की देन है सुषमा दीदी का ना रहना हमारे लिए अपूर्ण क्षति ह
वहीं सुषमा स्वराज की पुरानी बातों को याद करते हुए विधायक सुरेश राठौर का कहना है कि कई बार दीदी उत्तराखंड आई और अनेको बार दीदी से हरिद्वार में मुलाकात करने का मौका मिला सुरेश राठौर पुराने दिन याद करते हुए कहते है कि जब वह रेस्टोरेंट का संचालन करते थे।
उस समय सुषमा दीदी कोटद्वार के दौरे पर थी तब उनके द्वारा संदेश भेजा गया था कि वह मेरे रेस्टोरेंट पर ही भोजन करेगी और उसके बाद दीदी ने भोजन भी किया और करीब डेढ़ घंटा रेस्टोरेंट पर बिताया था उस समय दीदी का स्वागत करने के लिए रेस्टोरेंट पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा था सुरेश राठौर का यह भी कहना है कि दीदी आम लोगो से भी प्यार करती थी दीदी उन्हें छोटे भाई की तरह मानती थी और दुनिया मे भी उनकी अलग पहचान है दीदी का चले जाना हमारे लिए दुःखद है