
लखनऊ। बहुजन समाजवादी पार्टी के विधायक रोशन लाल वर्मा को निलंबित कर दिया गया है।
ऐसा उनके पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते किया गया है।
रोशन लाल यू.पी के शाहजहाँपुर जिले के तिहर से विधायक हैं।
बीएसपी में पार्टी से दल बदल करने की कोशिश में लगे विधायकों का निलंबन जारी है।
विधायक रोशन लाल वर्मा की गलती
बताया जाता है कि रोशन लाल को पार्टी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलने की सजा दी है।
मंगलवार को रोशन लाल दिल्ली में अमित शाह से मिले थे।
इसके बाद से ही चर्चाएं थी कि रोशन लाल वर्मा बीएसपी का दामन छोड़ भाजपा से जुड़ सकते है।
पार्टी मुखियां ने इसी अनुशासनहीनता के चलते बाहर का रास्ता दिखाया है।
इससे पहले हाल में ही बीएसपी से कई दिग्गज नेता ने पार्टी मुखिया रुपये लेकर टिकट देने का आरोप लगाया था।
इसके बाद उन्हें भी पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।