BJP विधायक ने पेश की मिसाल, कंधे पर घायल को लेकर पहुंचाया अस्पताल

लखनऊ। आज के दौर में नेता विवादास्पद बयानों के चलते खबरों में रहते हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अच्छाई की एक मिसाल दी है।

फर्रुखाबाद सदर के विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अच्छाई की एक मिसाल पेश करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दरअसल, जिले के नेकपुर इलाके में एक सड़क हादसे में दो मोटरसायकिलें आपस में टकरा गईं। वहां से गुजर रहे सुनील दत्त दविवेदी ने अपनी गाड़ी रुकवा कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें : गुरु जी बन गए घंटाल, बनाया दबाव और कहा- अटेंडेंस लगाऊंगा लेकिन…

एक घायल की गंभीर थी और अस्पताल में तत्काल स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं था। ऐसे में विधायक मेजर सुनील दत्त ने घायल को कंधे पर उठाकर इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया।

विधायक की इस सक्रियता के चलते अस्पताल प्रशासन भी तुरंत इलाज करने में सक्रिय हुआ। सुनील दत्त दुविवेदी बीजेपी के कद्दावर नेता रहे ब्रह्मदत्त द्विवेदी के पुत्र हैं, जिनकी 1997 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

वैसे अलग-अलग नेताओं का सड़क हादसों मे अलग रुख रहता है। कुछ दिन पहले ही यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया था।

LIVE TV