यूपी : अखिलेश ने 16 को बुलाई विधायक दल की बैठक

विधायक दल की बैठकलखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद अब समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 16 मार्च को अपने नव निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। सपा दफ्तर में होने वाली इस बैठक में अखिलेश विधायकों को पार्टी की आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे।

इसी बैठक में विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता का नाम तय हो सकता है। इसके लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव और वरिष्ठ नेता आजम खां में किसी एक के नाम पर मुहर लग सकती है।

अखिलेश यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के जनादेश के बाद हम सबको अनुशासित और शांतिपूर्ण तरीके से होली मनानी चाहिए। समाजवादी साथियों को अब नई ऊर्जा के साथ संगठन के काम में जुटना होगा। हमें इस पर्व पर उत्साह के साथ आगे समाजवादी विचारों को बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।”

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व प्रदेश सचिव व एमएलसी अरविंद सिंह ने होली के पर्व पर प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए शांति और सौहार्द के साथ इसे मनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार को उत्साह और उल्लास के वातावरण में मनाना चाहिए और किसी भी तरह की संकीर्णता या द्वेष को बीच में नहीं आने देना चाहिए।

LIVE TV