युवा मतदाताओं का जोश पड़ रहा है ठंडा, जानें क्या है वजह…

विधानसभा चुनावलखनऊ: विधानसभा चुनाव में वोट डालने को लेकर उत्साहित करीब सवा लाख नए युवा मतदाताओं का जोश ठंडा पड़ रहा है। अंतिम वोटर लिस्ट जारी होने के बाद भी इन वोटरों को अभी तक मतदाता बनने का प्रमाण इनके हाथ नहीं लगा है। न तो इनका वोटर कार्ड इनके घर पहुंचा है। न ही इन मतदाताओं को अपना नाम आयोग की वेबसाइट पर दिख रहा है। ऐसी सूरत में राजधानी के सवा लाख मतदाता निराश हैं।

पुनरीक्षण अभियान के दौरान भरे थे फार्म: राजधानी में सितम्बर से चले पुनरीक्षण अभियान के दौरान एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा और अन्य लोगों ने फार्म नम्बर छह भर कर मतदाता बनने का आवेदन किया था । यह अभियान 15 सितम्बर 2016 से लेकर नवम्बर तक चला। इस दौरान करीब 1.28 लाख नए लोगों ने मतदाता बनने का आवेदन किया।

इनमें 18 वर्ष पूरी करने वाले नए व युवा मतदाताओं की संख्या काफी थी। यह सभी पहली बार वोट करने को लेकर बहुत उत्साहित दिखाई दिए। प्रशासन ने दावा किया था कि अधिकतर मतदाताओं को वह राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) तक वोटर कार्ड पहुंचा देंगे। लेकिन सुस्त रफ्तार नए युवा मतदाताओं के उत्साह को ठंडा कर दिया है।

एक हफ्ते बाद राष्ट्रीय मतदाता दिवस है और अभी तक प्रशासन मात्र 5067 वोटर कार्ड ही बांट सका है। सवा लाख मतदाता कार्ड अभी तक बनकर नहीं आए हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम (प्रशासन) अविनाश सिंह बताते हैं कि वोटर कार्ड जैसे-जैसे आ रहे हैं। उनका वितरण कराया जा रहा है। जल्द ही सभी मतदाताओं को कार्ड उपलब्ध हो जाएंगे।

विधानसभा चुनाव में युवा मतदाताओं का जोश पड़ रहा है ठंडा…

एडीएम (प्रशासन) अविनाश सिंह बताते हैं कि वेबसाइट पर मतदाता सूची अपडेट है। अगर किसी वजह से नए मतदाता का नाम नहीं दिख रहा है तो ऐसे लोग अपनी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता पंजीकरण केन्द्र (वीआरसी) जाकर नई वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। अपने बीएलओ से सम्पर्क कर इसकी जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने ऐसे मतदाताओं को वोटर कार्ड जल्द मिल जाने का आश्वासन भी दिया है।

LIVE TV