विधानसभा चुनाव के लिए सपा का सीक्रेट प्लान

विधानसभा चुनाव

लखनऊ। सूबे में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा है। इन्‍ही कवायदों से चौकन्‍नी समाजवादी पार्टी ने चुनाव के लिए निर्णायक रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

विधान सभा चुनाव को लेकर सक्रिय 36 एमएलसी 18 मंडलों की रिपोर्ट सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह को सौंपेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर खराब काम करने वाले विधायकों के टिकट काटे भी जा सकते हैं।

यह रिपोर्ट 15 दिन के अन्‍दर सपा सुप्रीमो को सौंपनी होगी। इस बदलाव में जिला स्‍तर के बदलाव भी शामिल हैं। काम न करने वाले जिला कार्यकारिणी के सदस्‍यों में भी बदलाव किया जा सकता है।

पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ताओं की पहचान कर उन्‍हें जिम्‍मेदारियां सौंपने की भी तैयारी चल रही है। कानून व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर पहले ही किरकिरी झेल रही समाजवादी पार्टी किसी तरह का जोखिम उठाने को तैयार नही हैं। ये सारी कवायद इसी से जोड़कर देखी जा रही है।

LIVE TV