विद्युत विभाग की लापरवाही से संविदाकर्मी की मौत, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट – लोकेश त्रिपाठी

अमेठी- वैसे तो विद्युत विभाग की लापरवाही आ किसी से छिपी नहीं है । किंतु आज अमेठी में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमें शटडाउन लेकर संविदा कर्मी जैसे ही विद्युत पोल पर काम करने के लिए चाहा वह विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और तत्काल उसकी मृत्यु हो गई। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस घटना के 3 घंटे बीत जाने के उपरांत अभी कोई विद्युत विभाग का कर्मचारी देखने तक नहीं पहुंचा। तब मामले ने तूल पकड़ लिया।

आपको बता दें कि अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरायकांदा गांव के रहने वाले अली राजा उर्फ राजू विद्युत सब स्टेशन अमेठी में संविदा पर लाइनमैन का कार्य करते थे आज सुबह लगभग 9 बजे के आसपास अमेठी कोतवाली क्षेत्र के ही हथकिला बाजार के पास गांव नहरीपार में विद्युत लाइन के खराब हो जाने की सूचना पर संविदा कर्मी अली रजा उर्फ राजू जब गांव पहुंचा तब उसने देखा कि ट्रांसफार्मर से फ्यूज उड़ गया है जिसको बांधने के लिए उसने सबसे पहले विद्युत सब स्टेशन अमेठी को मोबाइल पर फोन कर शटडाउन देने के लिए कहा और जब उधर से शटडाउन देने की सूचना मिली तत्काल वह खंभे पर चढ़ गया ।

जैसे ही फ्यूज बांधने के लिए ट्रांसफार्मर के तार को पकड़ा तत्काल वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। देखते ही देखते पूरा गांव इकट्ठा हो गया और तत्काल डायल 112 को फोन कर सूचना दी गई मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने उसको देखा किंतु तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी ।

2 घंटे बीत जाने के बाद जब कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तब गांव वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और गांव वालों ने अमेठी दुर्गापुर सड़क मार्ग को अवरुद्ध करते हुए धरने पर बैठ गए तथा स्मृति ईरानी मुर्दाबाद, एसडीएम अमेठी मुर्दाबाद, विद्युत विभाग मुर्दाबाद इत्यादि के नारे लगाने लगे सूचना पर पहुंची तहसीलदार अमेठी पल्लवी सिंह ने लाख समझाने बुझाने का प्रयास किया किंतु ग्रामीणों पर उनका कोई भी असर नहीं हुआ। इसके उपरांत काफी देर के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया।

घटनास्थल पर पहुंचे अमेठी से बीजेपी विधायक रानी गरिमा सिंह के पुत्र एवं प्रतिनिधि राजकुमार अनंत विक्रम सिंह ने कहा कि यहां पर राजू अली नामक एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ और वह खत्म हो गए खम्भे पर चढ़कर कुछ काम कर रहे थे तभी बिजली के लगने से ऐसा हादसा हो गया। यहां के लोग काफी आक्रोशित है कि अगर वह ठीक करने चढ़े थे तो लाइन कैसे चला दी गई?

इसकी जांच के लिए हमने प्रशासन को कह दिया है। इसके साथ जो मुआवजा मिलना चाहिए उसके लिए आज ही तत्काल बिजली विभाग की तरफ से 2 लाख रुपये दिया जा रहा है । बाकी जो पैसा होगा वह 1 हफ्ते के अंदर दिलाने का आश्वासन दिया गया है और उसकी जिम्मेदारी हम लोग पूरी तरह से ले रहे है । इसके अलावा शासन प्रशासन और ठेकेदार की तरफ से जो भी और मुआवजा लिखा पढ़ी में होगा । वह भी इनको मिलेगा इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा और जिसने भी गलती की है उसको हम लोग कानून के दरवाजे तक निश्चित रूप से पहुंचाएंगे। इस तरह की घटनाएं हमारे क्षेत्र में नहीं होनी चाहिए। इसके लिए यह संदेश हम अब सब के माध्यम से पहुंचाना चाह रहे हैं । चाहे वह कोई भी अधिकारी हो अगर इस तरह से लापरवाही आप बरतेंगे तो आप को बख्शा नहीं जाएगा ।

वही मौके पर पहुंचे अमेठी के उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि यह सुबह 9:00 बजे की घटना है उसका कहना यह है कि वह शटडाउन लेकर ऊपर चढ़ा था। यह तो निश्चित बाद में होगा कि शट डाउन किसने दिया? किसने ओपन किया? दिया अथवा नहीं दिया? उसमें बिजली विभाग में संविदा कर्मी है उसकी मृत्यु हो गई है ।

रिश्ते शर्मसार! कलयुगी पिता अपनी ही बेटी से किया दुष्कर्म

अभी तत्काल 2 लाख का चेक दे दिया गया है और बाकी 3 लाख रुपए देने के लिए आश्वासन दिया गया है । जिसको सप्ताह भर के अंदर दे दिया जाएगा । यह लोग जब तहरीर देंगे तो तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। इन लोगों की मांग थी कि तत्काल पैसा दिया जाए और संविदा कर्मी के परिवार को नौकरी दी जाए।

LIVE TV