विद्या को नहीं पसंद है फिल्मों का रीमेक्स लेकिन कर दिया ये काम

विद्या बालननई दिल्ली| अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है वह फिल्मों के रीमेक्स को लेकर बहुत उत्सुक नहीं हैं, खासकर अगर यह किसी क्लासिक फिल्म का है। विद्या ने कहा, “मैं रीमेक्स को लेकर बिल्कुल उत्साहित नहीं हूं, खासकर अगर यह किसी क्लासिक फिल्म का है। लेकिन कभी-कभी कलाकार के रूप में आप लालची हो जाते हैं।”

विद्या राष्ट्रीय पुरस्कार-विजेता श्रीजीत मुखर्जी की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित बांग्ला फिल्म ‘राजकहिनी’ के हिंदी रूपांतरण ‘बेगम जान’ में दिखाई देंगी।

यह फिल्म वर्ष 1947 में देश के विभाजन के दौरान वेश्यालय में विस्थापित महिलाओं की स्थिति पर आधारित है। इसमें विद्या कोठे की मालकिन के रूप में दिखाई देंगी।

महेश और मुकेश भट्ट के विशेष फिल्म्स द्वारा निर्मित 14 अप्रैल को जारी होगी।

फिल्म के बारे में विद्या ने कहा, “श्रीजीत जब मूल फिल्म के लिए मेरे पास आए, तो मैं इसमे काम नहीं कर सकी थी, इसलिए जब वह वापस आए तो मैं बहुत खुश हुई। जब मैंने फिल्म देखी तो मैं ये मौके छोड़ना नहीं चाहती थी।”

उन्होंने बताया कि उन्होंने इसके लिए मूल फिल्म की नकल नहीं की है।

LIVE TV