विदेशी सैलानियों की अनोखी दिवाली! ऐसा किया सेलिब्रेट

REPORT – SAYED RAZA

प्रयागराजः पूरी देश में दिवाली की धूम है ऐसे में संगम नगरी प्रयागराज में भी दिवाली का अनोखा रंग देखने को मिला है। आज हम दिवाली से जुडी प्रयागराज से आपको ख़ास खबर दिखा रहे है। एक ऐसी खबर जहा दिवाली के महत्त्व को सात समंदर दूर से आये सेकड़ो विदेशी पर्यटक समझ रहे है। संगम तट के किनारे बसे क्रिया योग आश्रम में भारी मात्रा में विदेशी श्रद्धालुओं ने दिवाली को इको फ्रेंडली तौर पर मनाया।

अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा, ब्राज़ील, ऑस्ट्रेलिया से आये विदेशी सैलानियों ने रंगोली बनाई और दिया जलाया । आश्रम के वटवृक्ष के नीचे क्रिया योग आश्रम के संस्थापक योगी सत्यम के तत्वाधान सभी विदेशी पर्यटक विशेष पूजा किये जिसके बाद अपने गुरु योगी सत्यम से आशीर्वाद लिया।

योगी सत्यम ने बताया कि पूजा की बड़ी थाल में 51 दिये जलाए गए , ये सभी दिये इंसान के अंदर के ऊर्जा को जगाने का काम करता है साथ ही अंदर की बुराई को भी खत्म करने का काम करता है ।दिया जलाने के बाद सैलानियों ने महाराज सत्यम का ज्ञान प्राप्त किया उसके बाद पटाखों की बजाए गुब्बारे फोड़े।

गुब्बारे फोड़ने का मकसद सिर्फ इतना ही था कि इन दिनों वायु प्रदूषण की चपेट में पूरा उत्तर भारत है और पटाखे वातावरण को प्रदूषित करते हैं और उनकी तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण होता है और कई तरह की बीमारियां भी पैदा होती है ऐसे में जब आवाज का मजा लेना है तो गुब्बारों को फोड़कर कर क्यों न ले।खास बात ये भी रही की दीवाली मनाने के बाद सभी सैलानियों ने योगा भी किया।

साल 2020 में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी करेंगा Bajaj Chetak , कीमत बेहद ही कम…

योग के महत्व को समझा। ये सभी सैलानी दीवाली के पर्व को मनाने के लिए आये हुए है। प्रयागराज के क्रियायोग आश्रम में 1992 से योग की शिक्षा लेने के लिए सेकड़ो की तादाद में हर साल विदेशी यहां आते है

LIVE TV