विदेशी पैसा कमाने का झांसा देकर, तेजी से बढ़ रहा मानव तस्करी का धंधा

REPORT-SHARAD KUMAR SRIVASTAVA

सुल्तानपुर –सुल्तानपुर जिले में विदेश में अधिक पैसा कमाने झांसा देकर मानव तस्करी का धंधा तेजी से फल फूल रहा है दर्जनों बेरोजगार युवकों को टूरिस्ट वीजा देकर मलेशिया भेज दिया गया और जब युवक मलेशिया गए तो वहा उन्हें बंधक बनाकर दूसरा काम कराया जाता था।

किसी तरह जयादातर युवक तो वापस लौट आये है लेकिन एक युवक अभी भी मलेशिया में फंसा है घरवाले उसको मलेशिया में बेचे जाने की बात कर रहे है सभी ने कादीपुर के दो एजेंटो पर कबूतरबाजी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियो से शिकायत की है वही एस पी ग्रामीण ने पूरे मामले की जांच सीओ कादीपुर को सौप दी है ।

पुलिस अधिक्षक कार्यालय में दर्जन भर से जयादा आये इन बेरोजगारों को कादीपुर के रहने वाले दो एजेंटो ने लाखो रुपये लेकर विदेश में नौकरी का लालच देकर टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया भेजा था ।

लेकिन जब ये लोग वहा गए तो किसी से होटलों में साफ़ सफाई तो किसी को अन्य छोटे छोटे कामों में लगा दिया गया जब इन लोगो ने घर वालो को यह सब बात बताई तो किसी तरह एक समाज सेवी की मदद से ये लोग वापस भारत लौटे सभी का आरोप है की कादीपुर के रहने वाले काशिम बेरोजगारों को बरगलाकर विदेश भेज देता है और उसके बदले लाखो रुपये उनसे लेता है।

वही अखंडनगर के रहने वाले प्रह्लाद का बेटा पिंटू अभी भी मलेशिया में फसा हुआ है उनका आरोप है की एजेंट काशिम ने उनके बेटे को मलेशिया में बेच दिया है जिस कारण वह अपने घर नहीं लौट पा रहा है ।

खुशखबरी ! बहुत जल्द लांच होने वाला हैं एप्पल का iPhone की 11 सीरीज का स्मार्टफोन…

वही पुलिस ने पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुरे मामले की जांच सीओ कादीपुर को सौप दी है उनका कहना है की मामला गंभीर है आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

LIVE TV