30 नवंबर तक रिकैलीब्रेट हुए 85 फीसदी एटीएम

वित्त राज्य मंत्रीनई दिल्ली| नए नोटों के हिसाब से देश भर की 85 फीसदी एटीएम मशीनों को 30 नवंबर तक रिकैलीब्रेट कर लिया गया। यह जानकारी शुक्रवार को संसद को दी गई। वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने एक लिखित जवाब में लोकसभा को बताया, “30 नवंबर तक कुल 1,79,614 एटीएम मशीनों को रिकैलीब्रेट कर लिया गया।

वित्त राज्य मंत्री का बयान

30 सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में 2,11,594 एटीएम अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के और 14,324 एटीएम व्हाइट लेबल वाले हैं।”

उन्होंने कहा कि सरकार ने बैंकों को सलाह दी है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में माइक्रो एटीएम लगाएं। 2 दिसम्बर तक कुल 1,14,036 माइक्रो एटीएम की तैनाती की गई थी।

उन्होंने यह भी कहा कि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, जिसमें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शामिल नहीं है, को अपनी शाखाओं और एक्सटेंशन काउंटरों पर एटीएम लगाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के इजाजत की जरूरत नहीं है।

LIVE TV