विकास दुबे का करीबी अमर दुबे एनकाउंटर में मारा गया

कानपुर शूटआउट के छठवें दिन पुलिस ने विकास दुबे के करीबी अमर दुबे का एनकाउंटर किया है। यूपी पुलिस की एसटीएफ ने हमीरपुर में अमर का यह एनकाउंटर किया है। अमर दुबे कानपुर के चौबेपुर बिकरू गांव में हुए शूटआउट का हिस्सा था और वह विकास का राइट हैंड था। पुलिस की ओर से अमर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वहीं पुलिस ने इस बीच विकास के साले ज्ञानेंद्र प्रकाश को भी हिरासत में लिया है। ज्ञानेंद्र प्रकाश को मध्य प्रदेश के शहडोल से हिरासत में लिया गया है।

पुलिस महकमें की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार एनकाउंटर बुधवार सुबह ही हुआ है। दरअसल अमर के हमीरपुर में होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची थी। मौके पर पहुंची एसटीएफ की टीम ने अमर से सरेंडर करने को कहा हालांकि उसने फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में अमर मारा गया।

गौरतलब है कि अमर दुबे वांछित अपराधियों की जारी की गयी लिस्ट में पहले नंबर पर था। अमर ने 10 बदमाशों के साथ ही बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्र की हत्या की थी। इसी के साथ अमर और उसके साथी ही सीओ को घसीटकर विकास दुबे के मामा के घर पर ले गयी थे। जहां उन्हें गोलियों से भूना गया था।

LIVE TV