अभिनंदन ने फाइटर जेट की ताकत से नहीं इस किस्से को याद कर उड़ा दिया ताकतवर F-16

भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के पाकिस्तान की सीमा में इजेक्ट होने से ठीक पहले भेजे गए आखिरी मैसेज का खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आखिरी मैसेज था- R-73 सेलेक्ट किया. असल में इस मैसेज का मतलब था कि उन्होंने हवा से हवा में मार करने वाली Vympel R-73 मिसाइल फायर कर दी है.

Vympel R-73 मिसाइल से ही अभिनंदन ने पाकिस्तान के F16 फाइटर जेट को मार गिराया. हालांकि, पाकिस्तान आज तक इस बात से इनकार कर रहा है कि भारत ने उसके F16 को गिराया.

आपको बता दें कि अभिनंदन भारत के MiG-21 ‘बाइसन’ फाइटर जेट पर सवार थे. इसी जेट से उन्होंने पाकिस्तान के फाइटर प्लेन को मार गिराया. हालांकि, हमला करने के बाद उनका विमान भी क्रैश हो गया.

विंग कमांडर अभिनंदन ने वाघा बॉर्डर से शुक्रवार रात को भारत में एंट्री की थी. वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन का स्वागत करने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 72 घंटे से चल रहा है एनकाउंटर, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी…

बता दें कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने सद्भावना के तौर पर विंग कमांडर को वापस लौटाने की घोषणा की थी. कहा गया था कि खान ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के लिए ऐसा किया.

LIVE TV