वाहनों से संबंधित तमाम दस्तावेजों की वैधता 5वीं बार बढ़ी, अब 30 जून 2021 तक होगा समाप्त
कोरोना ने एक बार फिर लोगों में देहशत फैला दिया है। देश के कई राज्यो में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला हुआ है। इसी के चलते दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने वाहनों से संबंधित तमाम दस्तावेज की वैधता को तीन महीनों के लिए एक बार फिर बढ़ा दी है।
यह 5वां मौका है वैधता को बढाने का इससे ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, रजिस्ट्रेशन और फिटनेस आदि दस्तावेज के लिए आवेदन करने वाले लाखों लोगों को एक बार फिर बड़ी राहत मिल गई है। पिछले साल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर परिवहन एवं राजमार्ग की ओर से वाहनों के फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेजों की वैधता को जून, 2020 तक बढाया था। भीड़भाड़ से संक्रमण बढ सकता है
जिसको देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सहित तमाम एहतियातों के साथ दस्तावेजों के लिए आवेदन किए जाने लगे, लेकिन बढ़ती भीड़ और लंबा इंतजार होने की वजह से सभी आवेदकों के दस्तावेज नहीं बनाए जा रहा है।सूचना के अनुसार एक फरवरी 2020 तक वाहनों से संबंधित दस्तावेजों की वैधता अब 30 जून तक कि जाएगी। लॉकडाउन के दौरान पिछले साल लागू आदेश में राहत देते हुए अब वाहनों के लिए वैधता बढ़ाईजा चुकिं है। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से इस संबंध में 1 सूचना जारी कर दिए गया हैं