वाराणसी: पक्षियों को दाना खिला खुद जाल में फंसे शिखर धवन, जिला प्रशासन हुआ नाराज

भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज शिखर धवन वाराणसी घूमने के लिए आए थे जिसके बाद वे विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, वाराणसी में नौका विहार का आनंद लेने के दौरान उन्होंने कुछ विदेशी पक्षियों को दाना खिलाया था। लेकिन कई राज्यों में बर्ड फ्लू को ध्यान में रखते हुए ऐसा करने पर रोक लगाई गई थी। जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों को ऐसा करने से मना किया था बावजूद इसके शिखर धवन ने पक्षियों को दाना डाला। बीते दिन शिखर धवन के पक्षियों को दाना खिलाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वहीं तस्वीर को देख जिला प्रशासन ने तुर्त इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का फैसला किया।

इस मामले को लेकर जिलाआझिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि न ही सिर्फ शिखर धवन बल्कि जिस नाव में वह बैठे थे उसके नाविक पर भी उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि बर्ड फ्लू को ध्यान में रखते हुए किसी भी विदेशी पक्षी को दाना खिलाने पर रोक है। लेकिन शिखर ने नियमों के खिलाफ होकर पक्षियों को दाना खिलाया व अपने ट्वीट के माध्यम से इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिा पर लोगों के साथ साझा की। अब धवन व उनके नाविक पर जिला प्रशासन कार्रवाई करने के लिए कह रहा है।

LIVE TV