वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या हुई 621, मिले 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज

वाराणसी में शनिवार को सायं से रविवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 56 रिपोर्ट प्राप्‍त हुए जिनमें 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।  इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 621 है। जबकि 340 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 259 है तथा 22 की मृत्यु हो चुकी है।

अब तक कुल 290 हॉटस्पॉट, 157 एक्टिव

आज हनुमान मंदिर बजरडीहा, गौतम नगर सुसुवाही, अनिता राय लाज परिसाडिया के पीछे छित्तूपुर, कायस्थान पिंडरा, मिश्रा लाज के पास, डुमराव बाग कॉलोनी लंका, आनंद सिंह संत निवास पानी टंकी के पास रश्मि नगर, गंगापति अपार्टमेंट लंका, विजय नगर कॉलोनी भेलूपुर, टेढ़ी नीम दशाश्वमेध, परमहंस आश्रम भगवान दास लंका, रमना लंका, अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी विद्यापीठ गेट-1, किरहिया खोजवां, रामा चाइल्ड केयर सेंटर बालाजी नगर लंका, डीएलडब्लू कॉलोनी ककरमत्ता, ब्रह्मानंद कॉलोनी दुर्गाकुंड, एसबीआइ एटीएम के पास सुंदरपुर तथा सिद्धार्थ संतुष्टि अपार्टमेंट गणेश धाम कॉलोनी लंका सहित 19 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। इस प्रकार कुल 290 हॉटस्पॉट में से 132 रेड जोन, 25 ऑरेंज जोन, 133 ग्रीन जोन तथा 157 एक्टिव हॉटस्पॉट है। 

चार जुलाई को चौक थाना क्षेत्र के दाल मंडी निवासिनी 60 वर्षीय कोरोना महिला मरीज की मृत्यु हो गई थी। यह महिला पहले से शुगर एवं श्वास रोग से पीड़ित रही और एसएसआई हॉस्पिटल बीएचयू में भर्ती रही। वहीं 5 मरीजों का रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया था। 6 जुलाई की दोपहर तक 21 नए मरीज मिलने के बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। यहां जिस तेजी से मरीजों के मिलने के क्रम जारी है इससे लोगों के अंदर भी डर का माहौल अब पैदा होने लगा है। इसलिए भी क्‍योंकि मौत का आंकड़ा अब धीरे-धीरे बढ़कर 22 तक पहुंच गई है।

LIVE TV