वाट्सएप से पैसे भेजना संदेश भेजने जितना आसान, जानें क्या है सही तरीका

आप में से बहुत से लोग वाट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल संदेश भेजने के लिए करते होंगे। पर क्या आपने कभी सोचा था कि इस से आप एक-दूसरे को पैसै का भुगतान कर सकेंगे। यदि आपके किसी से पैसे लेने व देने हैं तो आप वाट्सएप के जरिए यह काम बड़ी सरलता से कर सकते हैं। वाट्सएप का कहना है कि इस एप का इस्तेमाल करना बिलकुल सुरक्षित है साथ ही आप बिना बैंक जाए व बिना किसी के पास जा कर उस तक पैसे पहुंचा सकते हैं। इसका इस्तेमाल करना मैसेजिंग करने जितना सरल है।

आपको बता दें कि वाट्सएप ने यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते हए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी में इंडिया-फर्स्ट, रियल टाइम पेमेंट सिस्टम को तैयार किया है। इस साझेदारी के बाद बनाया गया सिस्टम 165 बैंकों से अधिक लेनदेन करने में सक्षम है। यदि आप को भी इस नए फीचर को उपयोग करना है तो आज हम आपके लिए इसका पूरा तरीका बताने जा रहे हैं। इस सुविधा को प्रयोग करने से पहले आप पुष्टि कर लें कि आपका वाट्सएप नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए।

इस तरह शरु करें

  • इस सुविधा के लिए आप अपना वाट्सएप अपडेट कर लें। फिर वाट्सएप खोलने के बाद कोने में बने तीन डॉट पर क्लिक करें।
  • फिर आपको पेमेंट पर क्लिक करना होगा फिर पेमेंट मेथेड को जोड़ ले। आपको बैंक की एक सूची दिखेगी।
  • दिख रही सूची में से आप अपनी बैंक का चयन कर लें।
  • जिसके बाद आपको अपने दर्ज किये गए फोन नंबर को वेरीफाई करना होगा जिसके लिए आपको ‘वेरीफाई वाया एसएमएस’ टैब पर क्लिक करना होगा।
  • वेरिफिकेशन के बाद आप अन्य पेमेंट्स एप की तरह ही यूपीआई पिन सेट कर लें।
  • इसके बाद से आपको पेमेंट पेज पर आपके द्वारा चुना गया बैंक दिखने लगेगा।

इस तरह करें भगतान

  • इस से भुगतान करने के लिए आप अपने वाट्सएप पर उस व्यक्ति के चैट इनबॉक्स को खोलें जिसे आपको रुपये भेजने हैं।
  • फिर आपको पेमेंट आइकन पर क्लिक करना होगा और जितने रुपये भेजने हैं वह राशि लिखना होगा।
  • वाट्सएप पेमेंट को सफल करने के लिए आपको अपना यूपीआई पिन डालना होगा। लेनदेन पूरी होने के बाद आपको कंफर्मेशन का मैसेज भेज दिया जाएगा।
LIVE TV