वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने CM बनते ही अपने राज्य को दी ये अनोखी सौगात

वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। कार्यभार ग्रहण करते ही जगन ने अपनी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल 9 वादों ‘नवरातानुलू’ को पूरा करने पर काम शुरू कर दिया।

उन्होंने तत्काल प्रभाव से गरीब बूढ़ों और बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को राहत पहुंचाने वाले आदेश जारी किए। 2014 में आंध्र प्रदेश के बंटवारे के बाद पहले विधानसभा चुनाव में जगन की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने 175 में से 151 सीट जीती हैं।

वाई एस जगन मोहन रेड्डी

विजयवाड़ा के आईजीएमसी स्टेडियम में आयोजित समारोह में पहुंचने के बाद जगन ने खुली जीप में मैदान का चक्कर लगाकर वहां पहुंचे हजारों लोगों की शुभकामनाएं लीं। पहले ईसाई पादरी, मुस्लिम मौलवी और हिंदू पुरोहित ने प्रार्थना की।

इसके बाद करीब 12.23 बजे राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने 46 वर्षीय जगन को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद जगन ने एक भावुक भाषण देते हुए जनता का धन्यवाद किया। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी (वाईएसआर) के पुत्र जगन ने तेलुगू भाषा में शपथ ग्रहण की।

चाहते हुए भी मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो पाए इन दो राज्यों के CM

समारोह में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन भी मौजूद रहे। हालांकि आमंत्रण के बावजूद तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू समारोह में शामिल होने नहीं पहुंचे।

मंच पर जगन की मां व वाईएसआर कांग्रेस की अध्यक्ष वाईएस विजयरम्मा, उनकी पत्नी भारती व बहन शर्मिला भी अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ बैठे थे। जगन के मंत्रिमंडल के सदस्यों को 7 जून को शपथ दिलाए जाने की संभावना है।

LIVE TV