वाइन का शौक रखने वालों को लिए ये जगह है सबसे बेस्ट

ऐसे तो हम कई खूबसूरत जगह जाते हैं घूमने के लिए लेकिन कुछ जगह किसी वजह से खास होती है. ऐसी जगहों पर जाने का एक अलग ही एक्सपीरियंस होता है. जिन्हें वाइन पसंद हैं उनके लिए हम एक खास जगह के बारे में बताने जा रहे हैं.  इस जगह का नाम है कैलिफोर्निया.

कैलिफोर्निया में ऐसी कुछ मशहूर जगह हैं जिनको घूम सकते हैं आप…

wine country

मेंडोकिनो वाइन कंट्री
वाइन पीने और झूमने के लिए कैलिफ़ोर्निया के सबसे सुंदर और कम भीड़-भाड़ वाली जगह के लिए तैयार हो जाएं. मेंडोकिनो काउंटी वाइन न केवल खूबसूरत है, बल्कि लेटेस्ट टेक्निक से भी लैस है. यह जगह कैलीफोर्निया के सबसे डेवलप्ड वाइनमेकर्स का घर है, जो वाइनयार्ड में लेटेस्ट टेक्निक से वाइन तैयार करते हैं.

north wine

नॉर्थ कोस्ट वाइन कंट्री
मेंडोसिनो कोस्ट के किनारे हरे-भरे लाल रंग के जंगलों से घिरे शांत वाइनयार्ड से लेकर, बीहड़ लेक काउंटी की धूप से चमकती पहाड़ियों तक, नॉर्थ कोस्ट उतना ही विविध है जितना कि यहां की वाइन कंट्री. आप लोकल वाइनमेकर्स (वाइन बनाने वालों) के साथ अंगूरों, उन्हें उगाने और वाइन बनाने के प्रोसेस के बारे में भी बातचीत कर सकते हैं, जो ज्यादातर टेस्टिंग रूम्स में आराम से वाइन डालते पाए जाते हैं.

temacula wine

टेमेकुला वैली वाइन कंट्री

ज्यादातर टूरिस्ट्स के लिए टेमेकुला वैली वाइन कंट्री अनोखी जगह है. लेकिन टेमेकुला 1960 से ही बहुत ही अच्छी क्वालिटी के वाइन का उत्पादन कर रहा है. जो समय के साथ और भी बेहतर होती जा रही है.

LIVE TV