वसीम रिज़वी ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन कर विपक्ष पर साधा निशाना, जानें मामला

रिपोर्टर—सैय्यद अबू तलहा

लखनऊः अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी इन दिनों अपनी एक वायरल ऑडियो को लेकर चिंतित है जिसको लेकर उन्होंने एक बयान जारी कर वायरल ऑडियो से खुद को अलग बताते हुए विपक्षी पार्टियों पर उनको फसाने का आरोप लगाया है।.

रिज़वी इन दिनों पैगम्बर मोहम्मद साहब की पत्नी हज़रत आएशा पर फ़िल्म बना रहे है जिसको लेकर देश भर में एक बार फिर से वसीम रिज़वी से एक विशेष समुदाय आहत है वहीं फोन पर किसी शख्स से हुई बातचीत में रिज़वी ने हज़रत आयशा को लेकर कई अपशब्द और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था जो अब तेज़ी से वायरल हो रही है।

वहीं रिज़वी ने वायरल वीडियो पर आननफानन में बयान जारी कर खुद को निर्दोष बताया है और इसका ठिकरा उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर फोड़ा है। रिज़वी का कहना है कि मोहर्रम में माहौल खराब करने के लिए की उनकी ऑडियो वायरल की जा रही जिससे उनका कोई लेना देना नही है।

बढ़ते अपराधों कि रोकधाम के लिए किसानो ने किया सीओ कार्यालय का घेराव…

रिज़वी ने कहा कि कुछ शरारती लोग और विपक्ष की सोची समझी साजिश तहत मोहर्रम में फ़साद पैदा करने और दंगा भड़काने की कोशिश हो रही है जिससे सरकार को बदनाम किया जा सके। रिज़वी ने अपने बयान में कहा कि हर समाज हर धर्म को इस वक्त होशियार रहने की जरूरत है और मुहर्रम में आपसी रंजिशों को भुलाकर देश की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखना चाहिए।।

LIVE TV