जरुर घूमें ये पांच देश, 300 रुपए में होटल और 18 में बीयर

वर्ल्ड टूरआप भी लेना चाहते हैं इस गर्मी की छुट्टियों में वर्ल्ड टूर का मजा, लेकिन ज्यादा बजट न होने की वजह से नहीं बना पा रहें प्लान तो अपनी इच्छा मारने की जरुरत नहीं है. आज हम आपको वर्ल्ड की कुछ ऐसी जगहों के बारें में बताएंगे. जो कि बेहद खूबसूरत जगहें हैं साथ ही यहां की खासियत यह है कि सभी चीजें बहुत सस्ती हैं.

आज के समय में कही घूमने जानें में इतना पैसा खर्च नहीं होता है जितना वहां पर खाने पीने और रहने में खर्चा आता है. लेकिन विश्व के कुछ ऐसे देश हैं जहां पर रहना और खाना बहुत ही सस्ता है. यहां पर मात्र 70 रूपये में खाना और 300 रूपये में रुकने के लिए होटल मिलते हैं . आप भी अगर कम बजट में विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो इन देशों का एक बार जरुर रुख करें

थाईलैंड का नाम लेते है पार्टी और बीच ध्यान आने लगते हैं. घूमने के लिहाज से यह देश दुनिया में काफी लोकप्रिय है. टूरिज्म यहां बड़े व्यवसायों में से एक है. साथ ही थाईलैण्ड में आपको 300 रुपए से भी कम में रहने के लिए रूम मिल जाएगा. कम बजट में इस जगह का लुफ्त उठाया जा सकता है.

आप भी प्राचीन मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो बस कंबोडिया जाने की तैयारी कीजिए क्योंकि कंबोडिया में भी आप 300 से 350 रुपए के बीच होटल में लजीज खाना खा सकते हैं.  अगर आप बीयर के शौकीन हैं तो यह जगह आपको और भी पसंद आएगी क्योंकि यहां बीयर मात्र 15 से 18 रुपए में मिल जाती है.

वियतनाम साउथ ईस्ट एशिया का एक छोटा सा, बहुत ही खुबसूरत व शांत देश है. लोग यहाँ सुकून के पल बिताने आते हैं. यदि आप भी कुछ पल सुकून के चाहते हैं, तो इससे बेहतर कोई और विकल्प नहीं. इस देश में आप केवल 60 से 70 रुपए में वियतनामी खाने का लुत्फ उठा सकते हैं और यहां रहना भी बहुत मंहगा नहीं है.

भारत का पड़ोसी देश भूटान यहां आपको बजट की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. यहां के प्राचीन मंदिर और प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है. भूटान में आप केवल 70 रुपए में बेहद ही लज़ीज डिश का मज़ा ले सकते हैं. इस देश की करेंसी भारत से सस्ती है तो यहां रहने के लिए आपको बहुत ही कम रुपए खर्च करने पड़ेंगे.`

बुल्गारिया छुट्टी बिताने के लिए एक अद्भुत और आसानी से सुलभ होने वाला जगह है, यहां समुद्र तटीय सैरगाह, सुरम्य पहाड़ों और झीलों हैं यह जगह बहुत ही सस्ती हैं.

LIVE TV