वर्ल्ड कप से टीम इंडिया बाहर हो गई लेकिन खाली हाथ नहीं गई, जीते हुए मैचों से जानिए कितनी हुई कमाई…

वर्ल्ड कप 2019. इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच में फ़ाइनल होना तय हुआ है. सेमी-फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड ने इंडिया को और इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया. जबकि इंडिया से रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में 648 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया से डेविड वॉर्नर ने 647 रन बनाए. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी बिना ट्रॉफी, घर चले गए. खैर, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड, दोनों ही टीमें मज़बूत टीमें हैं और फाइनल बढ़िया होने वाला है, ऐसी पूरी संभावना है.

 

लेकिन बाहर हो चुकी इंडिया क्या खाली हाथ घर आई है? (या कोई भी टीम जो कि ट्रॉफी नहीं जीत सकी या फाइनल में नहीं  पहुंच पाई, हाथ झाड़ के वापस चली आएगी?) नहीं. इंडिया कोमिली हैं रकम . हम बात करते हैं कि इंडिया को कितना मिला है. इंडिया ने ग्रुप स्टेज में 9 मैच खेले. इसमें 7 मैच जीते. एक हारा. और एक मैच बारिश के हिस्से चढ़ गया.

शनिवार की सुबह ये 3 चीज़ें दिखना होता है शुभ

बतादें की आईसीसी द्वारा निर्धारित नियमों के मुताबिक़, इस वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में हर जीत पर टीम को 28 लाख रुपये मिलेंगे. यानी 7 मैचों से इंडिया की कमाई हुई 1 करोड़ 96 लाख रुपये.

जो मैच बारिश की वजह से नतीजे तक नहीं पहुंचा, उस मैच में दोनों टीमों को आधी रकम यानी 14-14 लाख रुपये मिलेंगे. यानी कुल मिलाकर ग्रुप स्टेज में इंडिया को मिले 2 करोड़ 10 लाख रुपये.

दरअसल इसके अलावा हर टीम जो कि सेमी फाइनल में पहुंची, उसके हिस्से में साढ़े 5 करोड़ रुपये आने तय थे. इंडिया मैच नहीं जीत सकी लेकिन ये रकम उसे मिलनी ही मिलनी थी. सो मिली भी. यानी इंडिया की केवल क्रिकेट मैच खेलने से कुल कमाई हुई 7 करोड़ 60 लाख रुपये.

वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को लीग मैच और सेमी-फाइनल की रकम के अलावा 28 करोड़ रुपये मिलने हैं. जो टीम रनर अप होगी, उसे 28 करोड़ रुपये की जगह 14 करोड़ मिलेंगे.

कुल मिलाकर आईसीसी ने मैच से टीमों की होने वाली कमाई का बजट 70 करोड़ के आस-पास रखा है. इन्हीं 70 करोड़ रुपयों में टीम इंडिया को साढ़े 7 करोड़ से कुछ लाख रुपये ज़्यादा मिलेंगे.

 

LIVE TV