वर्ल्ड कप: पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचे PM इमरान के बेटे सुलेमान और आर्मी चीफ बाजवा !

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट विश्व कप 2019 का 30वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले को देखने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पहुंचे. इसके अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटे भी इस मुकाबले को देखने पहुंचे हैं.

लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में बाजवा दर्शकों के बीच देखे गए. सोशल मीडिया पर बाजवा के साथ लोगों ने कई तस्वीरें भी पोस्ट की.

वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटे को भी इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम में देखा गया. पाक पीएम इमरान खान के बेटे सुलेमान खान पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व कप का मुकाबला देखने पहुंचे हैं.

बता दें कि इस मैच के लिए पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. साथ ही पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में आस बरकरार रखने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है.

 

वॉलेट चोरी के आरोप में Air India का रीजनल डायरेक्टर हुआ सस्पेंड ! ये था मामला…

 

पाकिस्तान ने विश्व कप 2019 में अभी तक खेले गए 5 मुकाबलों में तीन में हार झेला है. वहीं 10 टीमों की प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान नौवें स्थान पर है.

लीग मुकाबलों में पाकिस्तान और भारत का मुकाबला हो चुका है. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान को भारत के हाथों विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा.

विश्व कप 2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से धूल चटाने में कामयाबी हासिल की.

 

LIVE TV