वरुण शर्मा बने मिस्टर बीन, जल्द रिलीज़ करेंगे फिल्म
मुंबई| यात्रा पर आधारित शो ‘आइस रोड ट्रकर्स, इंडियाज डेडलियेस्ट रोड्स’ बना चुके अभिनेता वरुण शर्मा जल्द ही यात्रा पर आधारित अपनी एक लघु फिल्म जारी करेंगे।
इसे हॉलीवुड स्टार रोवन एटकिन्सन की 2007 की हास्य फिल्म ‘मिस्टर बीन्स हॉलीडे’ के अंदाज में बनाया गया है।
वरुण को यात्रा और फोटाग्राफी का बेहद शौक है।
यह भी पढ़ें ; बेफिक्रे में रणवीर ने तोड़ी बेशर्मी की हाईट्स
वरुण शर्मा हैं बीन के फैन
वरुण ने एक बयान में कहा, “मैं मिस्टर बीन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और हमेशा से एक लघु फिल्म बनाना चाहता था, जैसी उन्होंने ‘मिस्टर बीन्स हॉलीडे’ में किया है। इसलिए जब मुझे यह मौका मिला तो मैंने सोचा कि क्यों न इस मौके का लाभ उठाकर अपनी लघु फिल्म बनाऊं।”
यह भी पढ़ें ; सोनू निगम ने गाया शॉर्ट फिल्म के लिए
उन्होंने कहा, “यह एक ट्रैवल डायरी है और इसे बिना ज्यादा तैयारी के अचानक शूट किया गया है। मुझे उम्मीद है कि लोगों को यह पसंद आएगी।”