वरुण गाँधी के गढ़ में आज चुनावी सभा करेंगे अखिलेश यादव, सभा को सफल बनाने की हर संभव कोशिश

गठबंधन के सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के समर्थन में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीलीभीत में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वरुण गांधी के गढ़ में होने वाली समाजवादी पार्टी की इस चुनावी जनसभा को लेकर समाजवादियों में खासा उत्साह है।

अखिलेश यादव

अखिलेश यादव की जनसभा ड्रॉयमण्ड राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में 11:50 बजे होगी। अखिलेश यादव की जनसभा को देखते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है।

पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी का मजबूत गढ़ है। लम्बे समय से इस सीट पर मेनका और वरुण गांधी का कब्जा रहा है। वरुण गांधी ने यहाँ पर 2009 के चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी और अब इस बार के चुनाव में भी वो जनता से बड़ी जीत दिलाने की अपील कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद, शुरू हुआ अनोखा जागरूकता कार्यक्रम

समाजवादी पार्टी इस सीट पर कभी जीत हासिल नहीं कर पाई है। इस बार सपा ने पूर्व मंत्री हेमराज पर दांव लगाया है और हेमराज के समर्थन में आज अखिलेश यादव चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सपा की कोशिश होगी कि वो इस सीट पर इस बार के चुनाव में जीत हासिल कर सके।

LIVE TV