वन-डे से लेकर टी-20 तक सभी में इस खिलाड़ी ने बचाई भारत की इज्जत, कोहली समेत कई दिग्गजों ने की तारीफ

भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND-AUS) के बीच हुई वन-डे सीरीज में खेले गए पहले तीन मैचों में भारत के हाथ हार ही लगी है। लेकिन अंत में भारत ने कमर कसी और टी-20 सीरीज में जीत अपने नाम दर्ज कर वापसी कर ली। इस जीत का श्रेय भारतीय बल्लेबाज हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जाता है। बता दें कि भारत की ओर से खेलने वाले हार्दिक ने सभी मैचों में परिस्थितयों को भाप कर खेला और एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका उन्होंने निभाई। हार्दिक के बेहरीन प्रदर्शन को देखते हुए खुद विराट कोहली (Virat Kohli) ने सामने आकर उनकी तारीफ की और कहा कि आने वाले कुछ सालों में भारत को एक अच्छा खिलाड़ी मिल सकता है।

बता दें कि इन मैचों में जिस तरह हार्दिक ने खेला है उसी तरह आगे भी खेलना होगा। यदि आगे हार्दिक अपना जादू नहीं दिखा पाए तो उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ सकता है। ना ही सिर्फ विराट बल्कि हार्दिक का साहस बढ़ाने के लिए माइकल वॉन (Michael Vaughan) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी खूब तारीफ की। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी हार्दिक का तारीफ में कहा कि, आने वाले कुछ दिनों में हार्दिक टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी बनने जा रहे हैं।

हार्दिक के प्रदर्शन को देखते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “हार्दिक पांड्या तेजी से सफेद गेंद के क्रिकेट में भारत के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनते जा रहे हैं। वो विराट कोहली, रोहित शर्मा व जसप्रीत बुमराह की तुलना में ज्यादा मूल्यवान होने जा रहे हैं। अगर भारत अगला टी-20 वर्ल्ड कप जीतता है तो हार्दिक पांड्या उनमें से एक खिलाड़ी होंगे जो टीम की खिताबी जीत में बड़ी भूमिका निभाएंगे।”

आगे आकाश चोपड़ा ने टाम इंडिया के लिए कहा कि, ” हमारा टॉप क्रम शानदार है और रोहित शर्मा ने पिछले वनडे वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए थे तो वहीं विराट हमेशा रन बनाते हैं, लेकिन हमने कई अहम मुकाबले आखिर में क्यों नहीं जीते। पहले एम एस धौनी थे जो अकेले रह जाते थे और अब वो भी टीम में नहीं हैं। अगर आपको अगला विश्व कप जीतना है तो रोहित, कोहली और के.एल राहुल के अलावा और कोई रास्ता नहीं है और अगर ये काम नहीं कर पाते तो आपको बेहतरीन फिनिशर की जरूरत है क्योंकि वनडे और टी-20 में ये भारत की सबसे बड़ी परेशानी है। हम अच्छी गेंदबाजी करते हैं, लेकिन बल्लेबाजी में फिनिशर का नहीं होना बड़ी परेशानी है। टीम में कोई मजबूत फिनिशर नहीं है और ये अलग स्किल है जिसे सिखाया नहीं जा सकता है। “

LIVE TV