लड़कियों को अपने जाल में फसाने वाला बाबा छठी शादी करता पकड़ा गया, ये है इसका इतिहास
हम अक्सर बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मों में देखते हैं कि हीरो एक से ज़्यादा शादियाँ कर लेता है और उसकी ज़िन्दगी की कहानी बदल जाती है। लेकिन क्या ऐसा हकीकत में भी हो सकता है। इसे सच कर दिखाया है शाहजहांपुर के एक बाबा ने जिसने फिल्मों की कहानियों को भी पीछे छोड़ दिया है।
कानपुर के किदवई नगर थाने की पुलिस ने जब इस बाबा को जब पकड़ा तो चला कि बाबा अनुज चेतन कठेरिया ने अब तक पांच शादियां कर रखी हैं। यही नहीं, बाबा अपनी पांचों शादियां छिपाकर अनुज छठवीं करने की तैयारी में था। इससे पहले कि वोह छठी बार घोड़ी चढ़ता, पुलिस ने उसको पकड़ लिया। बता दें कि, बाबा ने अपनी पांचवी शादी श्याम नगर की रहने वाली महिला के साथ की थी, जिसने सारा मामले की सुचना पुलिस को दी। महिला के मुताबिक़ अनुज ने शादी करने के चक्कर में अपना धर्म भी बदला था। शादी के कुछ दिन बाद ही उसने उत्पीड़न शुरू कर दिया। इस संबध में पांचवी पत्नी ने बीते वर्ष चकेरी थाने में भी मुकदमा लिखाया था। अनुज किदवई नगर क्षेत्र में रहता था तो पांचवी पत्नी ने किदवई नगर थाने में बीती 11 मई को भी 377, 323, 307 धाराओं में मुकदमा लिखाया था।
पुलिस ने जब बाबा का इतिहास खंगालना शुरू किया तो पता लगा कि अनुज ने शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र में मां कामाख्या, बंजारे बाबा कल्याण सेवा ट्रस्ट के नाम से तंत्र मंत्र का अड्डा बना रखा है। वहां पर अपनी परेशानी लेकर आने वाली युवतियों को जाल में फंसाता है। और तो और उसने मैट्रिमोनियल वेबसाइट शादी डॉट कॉम में भी अपनी प्रोफाइल बना रखी है। इसमें उसने अपना नाम लकी पांडेय बताया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि करीब 32 लड़कियों से अनुज चैटिंग करता है। उसमें यह कभी खुद को टीचर बताता है तो किसी को होटल मालिक। आठवीं तक पढ़ा अनुज खुद को बीएससी पास बताता है और अंग्रेजी में चैट करता है।
जैसे-जैसे पुलिस ने बाबा की कुंडली खोली वैसे-वैसे कई चौंकाने वाले मामला सामने आते गए। बाबा ने अपने छोटे भाई की पत्नी को भी नहीं बक्शा था। छोटे भाई की पत्नी ने शाहजहांपुर के निगोही थाने में वर्ष 2016 में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था।