लोधेश्वर महादेवा में सात दिवसीय महादेवा महोत्सव की हुई शुरुआत, डीएम एसपी और प्रभारी मंत्री ने किया पूजन

रिपोर्ट:- सतीश कश्यप/बाराबंकी 

बाराबंकी के रामनगर में जिलाधिकारी ने महादेवा के विश्वकल्याण द्वार पर फीता काटकर सात दिवसीय महादेवा महोत्सव का रंगारंग उद्घाटन किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मे पहुचे. जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह व जिला प्रभारी वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने पुजारी अनिल शास्त्री के द्वारा वैदिक मन्त्रोचारण व भारी गाजे बाजे के मध्य विधि विधान से विश्व कल्याण द्वार पर फीता काट कर उदघाटन किया.

पूजन

ततपश्चात प्रभारी मंत्री एंव जिलाधिकारी ने भारी लाव लश्कर के साथ महादेवा मंदिर जाकर भगवान शिव की पूजन अर्चना कर जलाभिषेक कर मानव कल्याण की कामना की.

मथुरा में नाली निर्माण को लेकर चले लाठी-डंडे, दो महिलाओं सहित 11 लोग घायल

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी ,हैदरगढ विधायक बैजनाथ रावत, पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी ,ए एस पी आर एस गौतम, मेला सचिव उपजिलाधिकारी आनन्द वर्धन, नगर के चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी ,भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ,काग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अमर नाथ मिश्रा तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार रामदेव निषाद  ए डी ओ अखिलेश दुबे कोतवाल के के मिश्र भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरतगंज वंशीलाल वर्मा महादेवा शैलेन्द्र सिह सिरौलीगौसपुर संतोष पाण्डे अजय मिश्रा सहित भारी संख्या मे क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।

LIVE TV