लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ती.मार्केट में जल्द आने वाली है उड़ने वाली कार

नई दिल्ली। भारतीय सड़कों पर लोगों को अत्यधिक जाम की समस्या होने से निजात मिलने वाला है। अब भारतीय लोगों के लिए उड़ने वाली कार मार्केट में जल्द ही आने वाली है। नीदरलैंड की कंपनी PAL-V  ने गुजरात में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाने की योजना बना रही हैं। कंपनी ने 2021 तक उत्पादन कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य बनाया है। कंपनी 2021 तक भारत में उड़ने PAL-V वाली कार मार्केट में लाने की कोशिश कर रही है। PAL-V के वाइस प्रेसिडेंट कार्लो मासबोमिले और राज्य के प्रधान सचिव एमके दास ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

उड़ने वाली कार

यूनिट लगाने के लिए गुजरात सरकार कर रही है मदद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात सरकार PAL-V (Personal Air Land Vehicle) को यूनिट लगाने के लिए मंजूरी मिलने के लिए हरसंभव मदद कर रही है. कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी करके इसकी जानकारी दी है. कंपनी के इंटरनेशनल बिजनेस वाइस प्रेसिडेंट कार्लो मासबोमिले का कहना है कि 3 मिनट में दौड़ते हुए उड़ने वाली कार में बदल जाएगी. लैंडिंग के समय कार का एक इंजन काम करेगा. इस कार की गति सीमा 160 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.

चतुर और स्वार्थी होते हैं इन कानों वाले लोग, बोलते हैं धन कमाने के लिए झूठ…

PAL-V का कहना है कि उड़ते समय कार के दोनों इंजन काम करेंगे और उस दौरान उसकी स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी. एक बार तेल की टंकी फुल करने पर यह कार 500 किलोमीटर का सफर तय कर लेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में छोटे एयरक्राफ्ट में उपयोग होने वाले रोटेक्स इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी को कई फ्लाइंट कार के ऑर्डर मिल चुके हैं. गौरतलब है कि अमेरिका के फ्लोरिडा में दुनिया की पहली उड़ने वाली कार लॉन्च हो चुकी है.

LIVE TV