लोक सेवा आयोग में निकलने वाली हैं बंपर भर्तियाँ, रहें पूरी तरह तैयार

प्रतियोगी छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर है. अफसर बनने का सपना देखने वाले प्रतियोगी छात्रों को जल्द ही अवसर मिलने वाले हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आने वाले दिनों में अलग-अलग विभागों में बंपर भर्तियां करने वाला है. ज्यादातर पदों के लिए फरवरी और मार्च में विज्ञापन निकाला जाएगा.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 2014 से 2017 तक यूपीपीएससी की परीक्षा और रिजल्ट को लेकर काफी विवाद होता रहा है. सपा सरकार में हुई इन भर्तियों में आरोप लगा है कि यहां एक विशेष जाति के लोगों को वरीयता दी गई. सीबीआई यूपीपीएससी की 550 से अधिक परीक्षाओं के परिणामों की जांच कर रही है.

मन्नत पूरी करने के लिए महिला ने काटकर चढ़ाई जीभ, क्षेत्र में फैली सनसनी

जुलाई 2019 के बाद से पुरानी भर्ती का पूरा रिजल्ट जारी करने के साथ नई भर्ती निकालने के लिए अधियाचन तैयार कराया जाने लगा है. अब अलग-अलग विभागों में 7500 से ज्यादा पदों की भर्ती निकालने का काम अंतिम दौर में है. लगभग 4500 पदों पर सीधी भर्ती होगी.

भर्ती जल्द पूरी करने के लिए यूपीपीएससी 2020 के परीक्षा कैलेंडर में बदलाव करेगा. UPPSC ने 10 जनवरी को जो परीक्षा कैलेंडर जारी किया था उसमें 16 परीक्षएं कराने की बात कही गई है. बाद में उसमें RO-ARO 2016 की परीक्षा जोड़ी गई थी. नया विज्ञापन निकलने पर कैलेंडर में परीक्षाओं की संख्या में इजाफा होगा.

LIVE TV