लोकसभा में पीएम मोदी ने दिया ताकत का डेमो, संसद को कराई ‘काल यात्रा’

लोकसभा में पीएम मोदीनई दिल्ली। मंगलवार को लोकसभा में पीएम मोदी ने चर्चा के दौरान लोगों को आम बजट के समय में किये गये परिवर्तन की वजह समझाई। उन्होने बताया कि 2000 के पहले बजट शाम को 5 बजे पेश किया जाता था लेकिन वाजपेई सरकार के कार्यकाल के बाद से ही बजट का समय बदलकर सुबह 11 बजे कर दिया गया। जिसके अनुसार पहली बार वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने बजट पेश किया था। मोदी ने बताया कि पहले बजट ब्रिटिश सरकार के समयानुसार पेश किया जाता था लेकिन भाजपा सरकार ने इस धारणा को बदल दिया।

पीएम ने इसके साथ ही घड़ी को उल्टा करके ब्रिटेन का समय देखने का तरीका भी बताया। उन्होने कहा कि ब्रिटिश काल में बजट 5 बजे पेश किया जाता था। लेकिन इसके पीछे वजह क्या है इस बात पर किसी ने भी गौर नहीं किया बस एक ही ढर्रे पर चल जा रहे थे। उन्होंने बताया कि भारत में जब 5 बजते हैं तो ब्रिटेन में सुबह के 11:30 होते हैं।

इसके साथ ही मोदी ने भारतीय लोगों को ब्रिटेन का समय देखने का तरीका भी बताया उन्होंने कहा कहा कि शायद ये बात लोगों को पता नहीं होगी कि भारतीय घड़ी को उल्टा करके ब्रिटेन के समय का पता लगाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर चुटकी भी ली। पीएम ने कहा कि कुछ लोगों को डेमो न दो तो उनकी समझ में नहीं आता है इसलिए मैं घड़ी साथ लेकर आया हूं।

LIVE TV