लोकसभा चुनावों का सारा गणित बदल देगा मोदी का ये दांव, आम चुनावों के साथ-साथ इन राज्यों में भी…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों की आहट दबे पांव सुनाई देने लगी है तो सभी दल अपनी-अपनी चुनावी रणनीतियों को अंजाम तक पहुंचाने में लगे हुए हैं। जहां एक तरफ बाकी दलों को एक बार फिर से धूल में मिलाते हुए बीजेपी 2014 की तरह इन चुनावों में अपना एकछत्र राज कायम करना चाहती है।

तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल मोदी को दोबारा पीएम की कुर्सी तक नहीं पहुंचने देना चाहते हैं।

ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों से पहले बड़ा दांव खेलने की तैयारी में हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मोदी लोकसभा चुनावों के साथ-साथ ही तीन राज्यों महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में भी विधानसभा चुनाव करा सकते हैं।

हालांकि महाराष्ट्र और झारखंड के भाजपा नेतृत्व का विचार है सरकार अपने कार्यकाल पूरा करे जबकि हरियाणा में नेताओं के एक वर्ग का मानना है कि लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव हों तो उन्हें फायदा होगा। सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को इसका लाभ मिल सकता है। चूंकि राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रहे हैं।

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव अक्टूबर में होने हैं जबकि झारखंड सरकार के पांच साल इस साल दिसंबर में पूरे होंगे। चुनाव कब हों इस मामले में अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष अमित शाह लेंगे।

जानिए क्यों होती है हाइड्रोसेफलस की बीमारी, जो खासकर छोटे बच्चों के लिए है खतरनाक

बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहले ही संकेत दे चुके हैं कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को अकेले मैदान में उतरने के लिए तैयार रहना चाहिए। हालांकि वह शिवसेना के साथ गठबंधन नहीं तोड़ना चाहते। भाजपा और शिवसेना ने लोकसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा और महाराष्ट्र की 48 में से 41 सीटें जीतीं।

वहीं महाराष्ट्र में शिवसेना चाहती है कि भाजपा लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव कराए मगर मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस का मत है कि सरकार अपने पांच साल पूरे करे।

LIVE TV