लॉकडाउन 5.0 को लेकर यूपी सरकार आज जारी करेगी नई गाइडलाइन, मिल सकती है बढ़ी राहत

नई दिल्ली.  कोरोना वायरस संकट के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन लगा हुआ है, मगर उसके बावजूद संक्रमण के नए मामलों में तेज़ी से इजाफ़ा हो रहा है। भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आकड़ा 1.82 लाख के पार पहुंच गया है, साथ ही इस वायरस से अब तक 5,164 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो भारत में कोरोना संक्रमितों का भयावय आकड़ा सामने आया है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 8,380 नए मामले सामने आए हैं और 193 लोगों की जान भी गई है। पिछले 24 घंटें में सामने आया यह आकड़ा अब तक के आकड़ों में से सबसे बड़ा आकड़ा है। वहीं, अब तक 86,984 लोग इस महामारी को मात देकर इससे रिकर्व भी हो चुके हैं।

30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, लागू हुआ लॉकडाउन 5.0

केंद्र सरकार ने शनिवार को संपूर्ण भारत में ल़ॉकडाउन की अवधी को बढ़ाकर 30 जून 2020 तक कर दिया है। हालांकि लॉकडाउन के इस पांचवे चरण को तीन फेस में बाटा गया है, जिसके लिेए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। सरकार द्ववारा जारी नई गाइडलाइन के तहत लॉकडाउन में कई तरह की छूट दी जाऐंगी, मगर कंटेनमेंट जोंन में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जायेगा। इस लॉकडाउन को अनलॉक-1.0 नाम दिया गया है। अनलॉक-1.0 के नाम से शुरू की जा रही व्यवस्था में आवागमन से लेकर लगभग सभी गतिविधियों को शर्त के साथ शुरू किया जाएगा।

 

लॉकडाउन 5.0 पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तैयारी, आज जारी करेंगे नई गाइडलाइन

केंद्र सरकार के लॉकडाउन 5.0 लागू करने के निर्णय को राज्य सरकारों का भी पूरा समर्थन मिला है। पूरे भारत में 30 जून तक बढ़ायी गई लॉकडाउन की अवधी को लेकर जारी नई गाइडलाइन का पालन सभी राज्य सरकारें अपने-अपने राज्यों में कराने का ज़िम्मा उठाने को पूरी तरह से तैयार हैं।
लॉकडाउन 5.0 को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी पूरी तरह से तैयार है। बता दें, की लॉकडाउन 5.0 को लेकर यूपी सरकार आज अपनी गाइडलाइन जारी करेगी। लेकिन, उससे पहले उत्तर प्रदेश के लिहाज से समीक्षा की जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि यूपी सरकार संक्रमण के खतरों का ध्यान रखते हुए आवश्यक कदम उठाएगी। साथ ही कंटेनमेंट ज़ोन को लेकर यूपी सरकार बेहद गंभीर है।

LIVE TV