लॉकडाउन में हुई अनोखी शादी, दुल्हन ने डंडे की मदद से दूल्हे को पहनाई वरमाला

लॉकडाउन में लकड़ी की मदद से वरमाला…मध्य प्रदेश के धार जिले में ऐसी ही एक अनोखी शादी देखने को मिली जब दुल्हन ने डॉक्टर दूल्हे को लकड़ी की मदद से वरमाला पहनाई। दूल्हे ने भी लकड़ी से पकड़कर वरमाला दुल्हन के गले में डाली.

लॉकडाउन की वजह से धूमधाम से होने वाली शादियां अब सीमित लोगों के बीच ही संपन्न हो रही हैं जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है. ऐसी ही अनोखी शादी शनिवार को धार के कुक्षी विधानसभा के गांव टेकी मे हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शादी की शाम को ही तेजी से वायरल हो गया.

वहीं वरमाला के दौरान दुल्हन भारती ने दूल्हे राजेश को लकड़ी की सहायता से वरमाला पहनाई तो वही राजेश ने भी अपनी अर्धांगिनी भारती को लकड़ी की मदद से वरमाला पहनाई. दूल्हा-दुल्हन के द्वारा वरमाला की रस्म में लकड़ी का प्रयोग किया गया है.

गांव के हनुमान मंदिर में भारती मंडलोई ने वेटरनरी डॉक्टर राजेश निगम के साथ अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे लिए और लॉकडाउन के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादी की.

दुल्हन भारती मंडलोई के पिता जगदीश मंडलोई ने बताया कि शादी के पहले हमने मंदिर को पूरे तरीके से सैनिटाइज किया और इसके बाद शादी संपन्न करवाई. वहीं, शादी में भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पूर्ण रुप से पालन किया.

LIVE TV